अमेरिका से भारत को मिलेंगे 31 MQ 9B प्रीडेटर ड्रोन, क्यों हैं ये इतने ख़ास?
भारत ने अमेरिका से 31 ऐसे ड्रोन खरीदने का सौदा किया है, जिससे माना जा रहा है कि भारतीय सेना की ताक़त कई गुना बढ़ सकती है.
भारत ने अमेरिका से 31 ऐसे ड्रोन खरीदने का सौदा किया है, जिससे माना जा रहा है कि भारतीय सेना की ताक़त कई गुना बढ़ सकती है. इन ड्रोन्स का नाम है MQ 9B ड्रोन. जिन्हें आम भाषा में प्रीडेटर ड्रोन भी कहते हैं.
प्रीडेटर ड्रोन आसमान में काफी ऊंचाई पर कई घंटों तक घूम सकता है. इसके अलावा इसे ट्रैक करना भी काफी मुश्किल समझा जाता है. आइए जानते हैं कि ये ड्रोन इतने खास क्यों माने जाते हैं.