AUS W vs SA W: 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा... महिला टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने किया सबसे बड़ा उलटफेर

AUS W vs SA W: 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा... महिला टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने किया सबसे बड़ा उलटफेर

 महिला टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की लगातार 15 जीत का सिलसिला टूट गया। टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी अन्य टीम ने लगातार सात से अधिक मैच नहीं जीते हैं। महिला टी20I में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी हार भी जनवरी में कैनबरा में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आई थी। उसके बाद से उन्होंने लगातार 11 मैच जीते हैं। महिला टी20 वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया ने अपने चारों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 2009 में पहली बार फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। 2009 के बाद 7 टी20 वर्ल्ड कप हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया ने उनमें से 6 जीते हैं और एक के फाइनल में हार गई। ऐसे में महिला क्रिकेट के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक दिन है। इसलिए साउथ अफ्रीका की यह उपलब्धि कुछ ऐसी है जिसे सुनहरे अक्षरों में लिखा जाना चाहिए।