सूरत से शारजाह का किराया 20 हजार के पार हुआ:त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने से किराया बढ़ा, घरेलू उड़ानें भी महंगी हुईं

सूरत से शारजाह का किराया 20 हजार के पार हुआ:त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने से किराया बढ़ा, घरेलू उड़ानें भी महंगी हुईं

सूरत से शारजाह जाने वाले यात्रियों को दिवाली वीकेंड पर ज्यादा किराया चुकाना​ पड़ेगा। आम दिनों में सूरत-शारजाह का किराया लगभग 12 हजार रुपए रहता है, लेकिन त्योहारी सीजन में यह बढ़कर 18 से 20 हजार रुपए के पार पहुंच गया है। आने वाले एक हफ्ते में यह बढ़कर लगभग 25 हजार पहुंच सकता है।

गौरतलब है कि सूरत से एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो की उड़ानें शारजाह और दुबई के लिए संचालित होती हैं। 29 अक्टूबर से किराए में फर्क दिखना शुरू हो गया है। यात्रियों को इस वृद्धि के कारण अपने बजट में फेरबदल करना पड़ सकता है। एयरलाइंस ने मांग बढ़ने के चलते कीमतों में इजाफा किया है, जिससे अधिकांश यात्री प्रभावित हो रहे हैं। खासकर उन परिवारों के लिए यह स्थिति कठिनाई का सबब बन रही है, जो त्योहार मनाने के लिए विदेश यात्रा की योजना बना रहे थे।

एयरलाइन प्रतिनिधियों का कहना है कि यह वृद्धि सामान्य है, क्योंकि दिवाली के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा होता है। इसके अलावा, अन्य शहरों से भी लोग सूरत के माध्यम से शारजाह जाने के लिए बुकिंग कर रहे हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। इस स्थिति में यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं।

दिल्ली का किराया 5 हजार से बढ़कर 8 से 10 हजार रु. शारजाह दुबई के अलावा डोमेस्टिक रूट में सूरत से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए इस दिवाली वीकेंड ने सफर को महंगा बना दिया है। आम दिनों में इंडिगो की उड़ानों का किराया लगभग 5,000 रुपए था, लेकिन त्योहारों के मद्देनजर यह बढ़कर 8 से 10,000 रुपए के पार पहुंच गया है। दरअसल दिल्ली से कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्री देश-विदेश में तक पहुंचते है। एयरलाइंस का कहना है कि त्योहारों के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने से किराया भी बढ़ा है।