सूरत को मिली बैंकॉक, मुंबई, गोवा सहित 8 नई फ्लाइट:स्टार एयर भुज, मुंद्रा, जोधपुर, जामनगर तो इंडिगो गोवा के लिए भी उड़ान शुरू करेगी
सूरत को दिवाली की सौगात मिली है। सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिवाली से पहले या बाद में 8 नई फ्लाइट शुरू होने वाली हैं। सूरत से शारजाह और दुबई के अलावा अब विंटर शेड्यूल में तीसरी इंटरनेशनल फ्लाइट मिलने जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस सूरत से बैंकॉक के साथ मुंबई के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करेगी।
इसके अलावा सूरत से गोवा, चेन्नई, भावनगर, मुंद्रा, जामनगर, जोधपुर और भुज की घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। इन सभी उड़ानों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विंटर शेड्यूल में ये सभी उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी।
बैंकॉक की फ्लाइट शुरू होने से सूरत को इंटरनेशनल फ्लाइट में तीसरा विकल्प मिलेगा। लंबे समय से सूरत-बैंकॉक फ्लाइट की मांग हो रही थी। इन नई उड़ानों के शुरू हो जाने से सूरत एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल से उड़ानों का ग्राफ बढ़ जाएगा। इंटरनेशनल के साथ डोमेस्टिक उड़ानों की संख्या भी बढ़ जाएगी। 8 नई उड़ानें शुरू होने से सूरत एयरपोर्ट पर 4 इंटरनेशनल और 23 घरेलू उड़ानें हो जाएंगी। इस तरह आने-जाने वाली 54 उड़ानें हो जाएंगी।
उड़ान स्कीम के तहत ये डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करेगी स्टार एयर
उड़ान स्कीम में स्टार एयर विंटर शेड्यूल से सूरत एयरपोर्ट से चार डोमेस्टिक रूट को कनेक्ट करेगी। इन चारों फ्लाइट का शेड्यूल जारी हो गया है। स्टार एयर सूरत से जामनगर, भुज, मुंद्रा और जोधपुर की फ्लाइट शुरू करेगी। जामनगर फ्लाइट सुबह 9.25 बजे सूरत पहुंचेगी, जबकि सूरत से सुबह 9.55 बजे भुज के लिए रवाना हो जाएगी। वापसी में यह फ्लाइट भुज से उड़ान भरकर दोपहर 12.25 बजे सूरत पहुंचेगी।
ये उड़ानें रोजाना होंगी। जबकि मंगलवार, बुधवार, गुरु, शुक्र और शनि को स्टार एयर की मुंद्रा-सूरत फ्लाइट दोपहर 12.15 बजे सूरत पहुंचेगी। उसके बाद यह फ्लाइट सूरत से दोपहर 12.45 बजे मुंद्रा के लिए उड़ान भरेगी। रविवार को जोधपुर-फ्लाइट दोपहर 1.55 बजे सूरत पहुंचेगी।
चार साल से बंद है सूरत-मुंबई फ्लाइट अब रोज उड़ान भरेगी, यात्रियों को मिलेगी राहत विंटर शेड्यूल में एयर इंडिया एक्सप्रेस सूरत से मुंबई के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करेगी। उल्लेखनीय है कि लगभग चार वर्षों से सूरत-मुंबई फ्लाइट बंद थी। सूरत से मुंबई की नई फ्लाइट रोजाना संचालित होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार मुंबई-सूरत फ्लाइट सुबह 8.20 बजे सूरत पहुंचेगी। उसके बाद सूरत से सुबह 8.50 बजे मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी।
इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस चेन्नई के लिए भी नई फ्लाइट शुरू करेगी। सूरत-चेन्नई फ्लाइट सोमवार, बुध, शुक्र और रवि को संचालित होगी। सूरत-चेन्नई फ्लाइट सूरत से शाम 4.20 बजे रवाना होगी। उसके बाद चेन्नई-सूरत फ्लाइट रात 10 बजे सूरत आएगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सूरत से बैंकाॅक इंटरनेशनल फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 151 एयरक्राफ्ट 180 सीटर होगी। यह सूरत से बैंकाॅक के लिए सुबह 6.30 बजे उड़ान भरेगी। जबकि वापसी में यह फ्लाइट बैंकॉक एयरपोर्ट से दोपहर 2.50 बजे उड़ान भरेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले विंटर शेड्यूल में इसकी बुकिंग शुरू करेगी। इस फ्लाइट के 25 नवंबर या 1 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। वर्तमान में सूरत एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस दुबई, शारजाह और इंडिगो दुबई फ्लाइट संचालित कर रही हैं।
इंडिगो की गोवा फ्लाइट सिर्फ शनिवार को उड़ान भरेगी विमानन कंपनी इंडिगो भी विंटर शेड्यूल में गोवा के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। यह फ्लाइट 2 नवंबर से संचालित होगी और साप्ताहिक होगी। सूरत से यह फ्लाइट सुबह 11.50 बजे टेक ऑफ करेगी, जबकि वापसी में गोवा से सूरत दोपहर 3.10 बजे पहुंचेगी। इंडिगो प्रबंधन ने बताया कि यह फ्लाइट हर शनिवार को संचालित होगी।